मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक छलांग: पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को मिली जमीन, 20 हजार करोड़ का निवेश Aajtak24 News

मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक छलांग: पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों को मिली जमीन, 20 हजार करोड़ का निवेश Aajtak24 News

इंदौर - मध्य प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। धार जिले के भैंसोला में स्थापित होने वाले देश के पहले पीएम मित्रा मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क (PM MITRA Park) ने अपनी शुरुआत से पहले ही अभूतपूर्व सफलता हासिल कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस पार्क के शिलान्यास से पहले ही देश और विदेश की 114 प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 91 कंपनियों और इकाइयों को 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह कदम मध्य प्रदेश को भारत के 'कॉटन कैपिटल' के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी और ऐतिहासिक छलांग है।

विशाल निवेश और रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि को केवल संख्या नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला ठोस बदलाव बताया। जिन कंपनियों को भूमि आवंटित की गई है, उनसे अकेले 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने का अनुमान है। इस निवेश से राज्य में 72 हजार से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब यह पीएम मित्रा पार्क पूरी तरह से विकसित हो जाएगा, तो रोजगार का यह आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच सकता है। यह पार्क न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार देगा, बल्कि टेक्सटाइल उद्योग के लिए आवश्यक कुशल मानव संसाधन भी तैयार करेगा।

प्रमुख निवेशकों की सूची

पीएम मित्रा पार्क में निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियों ने बड़े स्तर पर निवेश के प्रस्ताव दिए हैं, जो इस परियोजना की महत्ता को दर्शाते हैं।

  • वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड: 190 एकड़ भूमि पर 2000 करोड़ रुपये का निवेश कर एक बड़ी इकाई स्थापित करेगा।

  • ट्राइडेंट लिमिटेड: 180 एकड़ भूमि पर 4,881 करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगा, जो इस पार्क में सबसे बड़े निवेशों में से एक है।

  • जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड: 58 एकड़ भूमि पर 2,515 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

  • एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड: 45 एकड़ भूमि पर 1300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

  • ऑरा सिक्योरिटीज प्रा.लि.: 105 एकड़ भूमि पर 1204 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

  • बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रा.लि.: 75 एकड़ भूमि पर 981 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

  • नासा फाइबर टू फैशन प्रा.लि.: 30 एकड़ भूमि पर 472 करोड़ का निवेश करेगी।

इनके अतिरिक्त, कई अन्य प्रमुख कंपनियों ने भी बड़े निवेश प्रस्ताव दिए हैं, जिनमें सनातन पॉलिकॉट प्राइवेट लिमिटेड (1000 करोड़), शार्मनजी यार्न्स प्राइवेट लिमिटेड (836.70 करोड़), और सिद्धार्थ प्योरस्पन प्राइवेट लिमिटेड (380 करोड़) शामिल हैं। यह दर्शाता है कि यह पार्क सिर्फ एक औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र होगा जहाँ यार्न से लेकर फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन तक की पूरी वैल्यू चेन विकसित की जाएगी।

तेज गति से जारी है आवंटन प्रक्रिया

पीएम मित्रा पार्क के लिए कुल 2158 एकड़ भूमि उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से आवंटित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक कंपनियां इस परियोजना का हिस्सा बन सकें। भूमि आवंटन की यह तेज गति यह सुनिश्चित करती है कि परियोजना समय पर पूरी हो और निवेश का लाभ शीघ्र ही जमीन पर दिखाई दे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भूमि पूजन के बाद जैसे ही उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू होगा, मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और यह राज्य टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरेगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी। इससे युवाओं को अपने ही राज्य में बेहतर करियर के अवसर मिलेंगे और उन्हें रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। यह मध्य प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post