![]() |
एआईसीटीएसएल ने दी महिलाओं को विशेष सुविधा |
इंदौर - भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है। इस त्योहार के अवसर पर एआईसीटीएसएल ने महिलाओं और युवतियों को विशेष सुविधा दी है। एआईसीटीएसएल की ओर से आज शनिवार को इंदौर शहर में यात्रा करने वाली बहनों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। शहर में आज महिलाओं और युवतियों को सिटी बसों में सफर करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। एआईसीटीएसएल की ओर से सभी महिलाओं और युवतियों को सिटी बसों में आवागमन के लिए यह सुविधा उपहार के तौर पर दी गई है। सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि भाइयों को राखी बांधने में बहनों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो सके इसलिए यह विशेष सुविधा आज रक्षाबंधन के त्योहार पर दी गई है। एआईसीटीएसएल हर वर्ष रक्षाबंधन पर इस प्रकार की सुविधा देता आ रहा है। सिटी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं और युवतियों ने सिटी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को आज राखी बांधकर इसके लिए धन्यवाद भी दिया है।