ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की में विस्फोट, दो की मौत और तीन घायल ghayal Aajtak24 News

 ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की में विस्फोट, दो की मौत और तीन घायल ghayal Aajtak24 News

लखीमपुर खीरी - उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा हुआ है। भीरा थाना क्षेत्र के मटहिया गांव में गुरुवार की शाम को एक ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में चक्की मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और मातम पसर गया।

नए व्यवसाय का दुखद अंत

यह हादसा तब हुआ जब मटहिया गांव निवासी अवधेश (45), जिनका एक अन्य नाम उपदेश यादव (38) भी बताया गया है, अपनी नई ट्रैक्टर चालित आटा चक्की चला रहे थे। अवधेश ने कुछ दिन पहले ही यह मशीन खरीदी थी और गुरुवार को ही गांव-गांव जाकर गेहूं और धान की पिसाई का काम शुरू किया था। अपनी नई मशीन का काम शुरू करने के लिए वह मटहिया गांव में ही पिसाई कर रहे थे। इस दौरान, कई ग्रामीण उनके उद्घाटन को देखने और अपना राशन पिसवाने के लिए वहां पहुंचे थे।

विस्फोट और मौत का तांडव

गेहूं की पिसाई चल ही रही थी कि अचानक चक्की के बेस में एक जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि चक्की में लगे पत्थर टूटकर दूर-दूर तक जा गिरे। इस हादसे की चपेट में आकर पास खड़े गांव के ही निवासी हरिपाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। चक्की के मालिक अवधेश (उपदेश यादव) के अलावा, सात वर्षीय प्रियांशु, छह वर्षीय विशाल और 26 वर्षीय मुदित भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते समय एक और मौत

सभी घायलों को तुरंत स्थानीय सीएचसी बिजुआ ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, अफसोस, जिला अस्पताल ले जाते समय चक्की के मालिक अवधेश (उपदेश यादव) ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत होने से गांव में गहरा सदमा फैला हुआ है।

तकनीकी खराबी का संदेह और पुलिस जांच

ग्रामीणों का मानना है कि यह हादसा चक्की में किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। उनका कहना है कि चक्की के मालिक अवधेश गांव-गांव जाकर काम करते थे। गुरुवार शाम को भी वह करीब 5 बजे गांव में पिसाई कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। उस समय वहां मौजूद कई लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर चक्की में विस्फोट का कारण क्या था। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर ऐसे उपकरणों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post