![]() |
चिड़ियाघर भेजने के नाम पर होती है हेरा-फेरी |
जानकारी अनुसार नगर निगम ने हाल ही में कुछ फुटपाथ पर कारोबार करने वाले सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। निगम के रिमुव्हल विभाग के अधिकारियों ने फल सब्जी विक्रेताओं के ठेले, तोल-कांटे कैरेट से लेकर हजारों रुपए की सब्जी-फल, प्याज और लहसुन भी जब्त किया। जब्त की गई सामग्री की जब रिमुव्हल विभाग से सूची मांगी गई तो उनके द्वारा सिर्फ ठेले, तोल-कांटे, कैरेट आदि की ही लिस्ट प्रदान की गई। जब निगम के रिमुव्हल अधिकारियों को यह भी बताया गया कि इस कार्रवाई में फल-सब्जी के साथ ही कई कट्टे प्याज और लहसुन आदि भी निगम द्वारा जब्त किया गया, उसकी सूची कहां है। इस पर निगम के रिमुव्हल विभाग के अधिकारियों का कहना कि जब्त फल-सब्जी, प्याज-लहसुन आदि की कोई सूची नहीं बनाई जाती। इन्हें सीधे चिड़ियाघर भेज दिया जाता है।
प्याज-लहसुन कौन सा जानवर खाता है...
सर्वप्रथम तो यह कि जब जब्त किए गए फल-सब्जी, प्याज-लहसुन की सूची नहीं बनाई गई तो कैसे मालूम पड़ेगा कि क्या-क्या जब्त किया गया। दूसरा प्रश्न यह सामने आता है कि बगैर सूची या जब्ती पंचनामा के कौन सा फल-सब्जी, प्याज-लहसुन आदि कितनी मात्रा में जब्त किया गया, यह कैसे पता चलेगा। दूसरा कितनी मात्रा में चिड़ियाघर में दिया गया यह भी विचारणीय बिंदु है। इन सबसे बड़ी बात यह है कि रिमुव्हल विभाग के अधिकारी यह बताएं कि लहसुन और प्याज चिड़ियाघर में कौन सा जानवर खाता है।