मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एल. एम. बेकर्स (पारले इंडस्ट्रीज), मण्डीदीप का शैक्षिक भ्रमण Aajtak24 News

मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एल. एम. बेकर्स (पारले इंडस्ट्रीज), मण्डीदीप का शैक्षिक भ्रमण Aajtak24 News

भोपाल - मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल ने कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए एल. एम. बेकर्स (पारले इंडस्ट्रीज), मण्डीदीप का एक सफल शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेकिंग, पैकेजिंग तथा बड़े पैमाने पर खाद्य उत्पादन की प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था। गौरतलब है कि पारले कंपनी दशकों से बिस्किट निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखती है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्पादन के विभिन्न चरणों का अवलोकन किया, गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को समझा तथा खाद्य उद्योग में स्वच्छता और सुरक्षा मानकों के महत्व को जाना। इस अनुभव ने न केवल उनकी शैक्षिक समझ को समृद्ध किया, बल्कि खाद्य प्रसंस्करण एवं विनिर्माण क्षेत्र में करियर संभावनाओं के प्रति उनकी जिज्ञासा भी बढ़ाई।

संस्थान सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी ने कहा

"पारले इंडस्ट्री के इस शैक्षिक भ्रमण ने हमारे विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता के प्रति समर्पण और नवाचार के महत्व को प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर दिया है। हमें विश्वास है कि यह अनुभव उनके भविष्य की दिशा और दृष्टिकोण को और अधिक समृद्ध करेगा।"

विद्यालय प्राचार्य श्री ए. एन. मणिकंडन ने कहा

"आज का पारले इंडस्ट्री का शैक्षिक भ्रमण केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि ज्ञान और अनुभव का एक जीवंत अध्याय था। छात्रों ने परिश्रम, अनुशासन और गुणवत्ता के प्रति निष्ठा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया। वास्तव में, जीवन में सफलता के लिए केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि समयपालन, टीमवर्क और नैतिक मूल्यों का पालन भी उतना ही आवश्यक है। यह अवसर निश्चित रूप से छात्रों में नया दृष्टिकोण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करेगा। विद्यालय, एल. एम. बेकर्स (पारले इंडस्ट्रीज) के आतिथ्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है तथा उन सभी शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद देता है जिन्होंने इस भ्रमण को ज्ञानवर्धक और रोचक बनाने में सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post