![]() |
बेमेतरा में नवजात को थैले में छोड़कर फेंका, पुलिस ने शुरू की माता-पिता की तलाश Aajtak24 News |
बेमेतरा - मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना में, आज सुबह थान खम्हरिया के वार्ड नंबर 3 और 10 को जोड़ने वाली पीपल गली में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। नवजात को एक निर्माणाधीन मकान के पीछे एक थैले में फेंका गया था। सुबह 11:50 बजे सूचना मिलने पर थान खम्हरिया के थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद देशलहरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आरक्षक सौरभ सिंह और एक महिला आरक्षक की मदद से बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। बच्चे की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि नवजात के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि, पुलिस को इस काम में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जय स्तंभ के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, जिन्हें दानदाताओं ने लगवाया था। संबंधित विभाग को कई बार जानकारी देने के बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया गया है, जिससे जांच में बाधा आ रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।