छत्तीसगढ़ में मानसून का 'कोहराम' शुरू: सरगुजा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट girawat Aajtak24 News

छत्तीसगढ़ में मानसून का 'कोहराम' शुरू: सरगुजा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट girawat Aajtak24 News

रायपुर/छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के बाद मौसम विभाग (IMD Raipur) ने 16 और 17 जुलाई के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके बाद दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मानसून के तेवर आक्रामक दिख रहे हैं।

उत्तरी छत्तीसगढ़ में 'रेड अलर्ट', दक्षिणी में भी तबाही का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और आसपास के इलाकों में 16 और 17 जुलाई के बीच बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां भयंकर बारिश की आशंका है। इन इलाकों में पिछले 24 घंटों में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सूरजपुर जिले के लाटोरी में सर्वाधिक 80.3 मिमी बारिश हुई है। वहीं, 17 जुलाई के बाद से मानसून बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव जैसे दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में भी 'तबाही मचा सकता है'।

मानसून सिस्टम और मौजूदा स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हल्का दबाव अब थोड़ा कमजोर होकर उत्तरी झारखंड और दक्षिणी बिहार के ऊपर स्थित है। अगले 24 घंटों में यह पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ सकता है। मानसून की रेखा वर्तमान में बीकानेर (राजस्थान), हमीरपुर, उत्तरी झारखंड, दक्षिणी बिहार और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की तरफ से होकर गुजर रही है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश की अनुकूल स्थिति बन रही है।

जलभराव और तापमान में गिरावट

बलरामपुर जैसे जिलों में बीती रात से हो रही भारी बारिश से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। जिला मुख्यालय के चांदो चौक में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे नगरपालिका प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है। मौसम के इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.6°C दर्ज किया गया, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.5°C रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 16-17 जुलाई तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट देखी जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post