मुजफ्फरपुर में खौफनाक वारदात: पत्नी-बच्चों के सामने इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत dahasat Aajtak24 News


मुजफ्फरपुर में खौफनाक वारदात: पत्नी-बच्चों के सामने इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत dahasat Aajtak24 News

मुजफ्फरपुर/बिहार - बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहाँ कनीय अभियंता मोहम्मद मुमताज की उनके ही घर में पत्नी और बच्चों के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

वारदात का पूरा विवरण

मोहम्मद मुमताज (50 वर्ष) वैशाली जिले के देढूआ गांव के निवासी थे और वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में कनीय अभियंता (JE) के पद पर कार्यरत थे। वह माड़ीपुर के रामराजी रोड स्थित अपने किराए के मकान में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। उन्होंने माड़ीपुर में अपनी जमीन पर मकान भी बनवाया था।

सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे अपराधी बालकनी की खिड़की के रास्ते घर में घुसे और सीधे उस कमरे में पहुंचे जहाँ पूरा परिवार सो रहा था। इसके बाद अपराधियों ने बेड पर सो रहे मुमताज पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले अपराधियों और मुमताज के बीच जमकर उठापटक हुई, जिसके निशान कमरे में बिखरे खून के रूप में मिले हैं। यह भयावह वारदात मुमताज की पत्नी और दो बच्चों के सामने हुई, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने उन्हें दम तोड़ते देखा।

पुलिस की कार्रवाई और चोरी का एंगल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) किरण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीमा देवी और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक की पत्नी व बच्चों से पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने कमरे से कुछ सामान, आभूषण और नकदी भी गायब की है. वे मोबाइल फोन और सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए हैं, जो लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका को बल देता है. जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना मुजफ्फरपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है और अपराधियों के बढ़ते हौसले पर गंभीर सवाल उठाती है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post