ट्रांसफार्मर में उतरे करंट से भैंस की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश - बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप aarop Aajtak24

ट्रांसफार्मर में उतरे करंट से भैंस की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश - बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप aarop Aajtak24 

रीवा - ग्राम पंचायत अगडाल में बड़ी पुल के पास स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में सुरक्षा घेरा न होने और स्टे रॉड में करंट उतरने के कारण शनिवार, 19 जुलाई 2025 की सुबह रामायण पटेल की भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। करंट की चपेट में आते ही भैंस ने मौके पर दम तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसे विभाग की घोर लापरवाही बताया है।

सुरक्षा की अनदेखी: केवल वसूली पर ध्यान?

यह घटना विद्युत वितरण केंद्र कटरा के अधीन ग्राम पंचायत अगडाल की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे क्षेत्र में ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे और जर्जर तार बेहद खतरनाक स्थिति में हैं। अधिकांश स्थानों पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में ऐसी असुरक्षित व्यवस्थाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है कि उनकी प्राथमिकता केवल राजस्व वसूली तक सीमित है, जबकि जनसुरक्षा की जिम्मेदारी से वे पूरी तरह बेखबर हैं।

बड़ा हादसा टला: मानवीय नुकसान से बचा

जिस ट्रांसफार्मर से जुड़े स्टे रॉड में करंट उतरा, वह गांव के पास दाल बड़ी पुल के समीप स्थित है। यह वही रास्ता है जहाँ से आम लोग भी नियमित रूप से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भैंस जैसे ही वहां पहुंची, उसे जोरदार झटका लगा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई इंसान मौजूद नहीं था, अन्यथा यह दुर्घटना और भी गंभीर रूप ले सकती थी और जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

रामायण पटेल के सामने रोजी-रोटी का संकट, मुआवजे की मांग

मृत भैंस रामायण पटेल के परिवार की आजीविका का प्रमुख साधन थी। उसके जाने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रामायण पटेल ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने और विद्युत विभाग के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने की मांग

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों में खराब वायरिंग, झूलते तार और आसपास लगी अवैध कटियाएं पहले से ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही हैं। इन खतरों के बावजूद विभाग द्वारा सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि ट्रांसफार्मरों के चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया जाए और नियमित रूप से तकनीकी निरीक्षण कराया जाए ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोबारा न हों।



Post a Comment

Previous Post Next Post