मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के पब्लिसिटी ऑफिसर की नियुक्ति में मनमानी manmani Aajtak24 News

ऊर्जा विभाग के पीएस को भेजी प्रमाण सहित शिकायत 

इंदौर - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पब्लिसिटी ऑफिसर की नियुक्ति में धांधली का मामला सामने आया है। शहर के एक युवा ने प्रमाण सहित शिकायत ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव (पीएस) को भोपाल भेजी है। शिकायत की एक कॉपी बिजली कंपनी के इंदौर में पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय में एमडी को भी सौंपी गई है। इसमें बिजली कंपनी के पब्लिसिटी ऑफिसर की नियुक्ति में की गई मनमानी को लेकर विभिन्न बिंदुओं को दर्शाते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता कमलेश पंडित ने बताया कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पब्लिसिटी ऑफिसर अवधेश शर्मा की नियुक्ति में मनमानी की गई है। पब्लिक सिटी ऑफिसर अवधेश शर्मा की नियुक्ति 2018 में की गई है। उस समय पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम मनोज पुष्प थे। इस नियुक्ति के लिए भोपाल स्थित एक साप्ताहिक अखबार में विज्ञापन प्रकाशित किया गया जिसकी कॉपी स्वयं बिजली कंपनी के अधिकारियों ने आरटीआई के माध्यम से सौंपी है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जिसका कार्य क्षेत्र पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश में है और करोड़ों रुपए वार्षिक बजट है। इसके बाद भी साप्ताहिक अखबार में विज्ञप्ति प्रकाशित कर नियुक्ति की जाने से प्रतीत होता है कि पब्लिसिटी ऑफिसर शर्मा की नियुक्ति में मनमानी की गई है। सरकारी क्षेत्र के उपक्रम होने के बावजूद दैनिक अखबार में विज्ञप्ति प्रकाशित न करते हुए साप्ताहिक अखबार में दिया जाना साथ ही भोपाल के एडिशन में नियुक्ति दिए जाने से मामला गोलमोल नजर आता है। 

 शिकायतकर्ता ने बताया कि पब्लिसिटी ऑफिसर की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की गई है, लेकिन इसके बाद भी पब्लिसिटी ऑफिसर शर्मा द्वारा सभी सरकारी सुविधाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए संपूर्ण मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम प्रकाश सिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शिकायत उन्हें अभी नहीं मिली है।



Post a Comment

Previous Post Next Post