![]() |
नर्सिंग एसोसिएशन के कार्यक्रम में 100 नसों का किया सम्मान |
इंदौर - नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा नर्सिंग दिवस पर भव्य कार्यक्रम किया गया। एसोसिएशन ने एमवाय अस्पताल के असेम्बली हाल में आयोजन किया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डा. अरविंद घनघोरिया और अधीक्षक डा अशोक यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीन डा. घनघोरिया ने उद्बोधन में नर्सेस का महत्व बताया और नर्सेस द्वारा विश्वभर में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
डीन घनघोरिया ने कहा नर्स न केवल डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों का उपचार करती हैं। बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीज का मनोबल बढ़ाती हैं। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान किसी डॉक्टर का होता है। उतना ही सिस्टर दीदी का भी होता है। इसके बाद अधीक्षक डॉ अशोक यादव ने शपथ दिलाई कि फ्लोरेंस नाईट ऐंगल की तरह समस्त नर्सेस निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करेंगे। डॉ घंगोरिया और डॉक्टर यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित अस्पतालों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 100 नर्सिंग ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा मरीजों के लिए तीन व्हील चेयर डीन व अधीक्षक को भेंट की व अधिष्ठाता व अधीक्षक को संघ द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जाट, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी, सलाहकार प्रेम लता राठौर, सदस्य चन्द्रवीर सिंह चौहान,सम्भागीय अध्यक्ष नटवर पाराशर, संघठन मंत्री सुशील शर्मा आदि पदाधिकारी व नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक, सचिव आदित्य उपाध्याय और एमवाय अस्पताल के समस्त नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित थे।