![]() |
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की गाथा gatha Aajtak24 News |
देहरादून - पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने के लिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अब स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित उत्तराखंड ने इस साहसिक सैन्य अभियान को मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पाठ्यक्रम में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इस महत्वपूर्ण घोषणा की। कासमी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री से भेंट कर उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बधाई दी। मुफ्ती शमून कासमी ने इस अवसर पर कहा, "हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यह संदेश पहुंचाया है कि भारत का मुस्लिम समुदाय पूरी तरह से उनके साथ है और 140 करोड़ देशवासी उनके पीछे एकजुट खड़े हैं। इसी भावना से प्रेरित होकर हमारे मन में यह विचार आया कि क्यों न हम एक नई पहल करें।" उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को पहले से ही आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा रहा है और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जो स्वयं एक सैनिक पुत्र हैं, के नेतृत्व में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत मदरसों के बच्चों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल गाथा से अवगत कराया जाएगा।