![]() |
शाहजहांपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला: 'राकेश' बनकर बहारे आलम ने हरियाणा की नाबालिग को फंसाया fasaya Aajtak24 News |
शाहजहांपुर - शाहजहांपुर में एक और 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर हरियाणा की एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बहारे आलम और उसके भाई जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने लड़की और उसकी मां को शादी का झांसा देकर शाहजहांपुर बुलाया था। पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के थाना खुटार के सरोजनीनगर का है। यहां का रहने वाला बहारे आलम हरियाणा के फरीदाबाद में मजदूरी करता था। बाद में उसने अपने भाई जान मोहम्मद को भी वहीं बुला लिया। बहारे आलम ने फरीदाबाद में अपनी पहचान 'राकेश' के तौर पर बनाई और वहां रहने वाली एक महिला को उसकी नाबालिग बेटी की शादी कराने का झूठा वादा कर उसे शाहजहांपुर ले आया।
पीड़िता की मां को शाहजहांपुर पहुंचने के बाद पता चला कि 'राकेश' दरअसल बहारे आलम है और वह मुस्लिम है। जब महिला ने अपनी बेटी की शादी बहारे आलम से कराने से इनकार कर दिया, तो आरोपी उस पर और उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। हिंदूवादी संगठनों की मदद से पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसकी मां को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया।
पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों, बहारे आलम और जान मोहम्मद, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गोला रोड जुड़ी सड़क के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी खुटार रावत ने बताया कि दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नाम बदलकर लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदूवादी संगठन के जिला अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस मामले की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि जिले में 'लव जिहाद' के मामलों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर शादी के मामले में युवक राकेश उर्फ बहारे आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि शाहजहांपुर जिले में 'लव जिहाद' के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि उनकी सूचना पर ही ऐसे मामलों में कार्रवाई हो पाती है। इस ताजा मामले ने एक बार फिर जिले में इस संवेदनशील मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।