केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी: दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी समेत तीन पर केस दर्ज darj Aajtak24 News

 

केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी: दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी समेत तीन पर केस दर्ज darj Aajtak24 News 

नई दिल्ली - उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के साथ केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। आंध्रप्रदेश के रहने वाले पेंटा रत्नाकर ने सोमवार सुबह थाना गुप्तकाशी में दिल्ली की एक टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।शिकायतकर्ता पेंटा रत्नाकर के अनुसार, उनका समूह दिल्ली की सहारा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आया था। यात्रा पैकेज में केदारनाथ के हेलीकॉप्टर टिकट के लिए प्रति यात्री 15 हजार रुपये लिए गए थे। जब वे रविवार को गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे, तो उन्हें हेलीकॉप्टर टिकट नहीं दिए गए। इसके बजाय, ट्रैवल एजेंसी ने प्रति व्यक्ति 30-30 हजार रुपये अतिरिक्त मांगे। रत्नाकर ने बताया कि उनके समूह के दो-तीन यात्रियों ने बढ़ी हुई राशि जमा भी कर दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हेलीकॉप्टर टिकट नहीं मिले।

पीड़ित तीर्थयात्रियों के आरोपों के आधार पर, पुलिस ने मनीष कुमार निवासी नई दिल्ली, पोटनोरू रामाराव निवासी उड़ीसा, और दिल्ली की सहारा टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक आशीष के अलावा एक अज्ञात हेलीकॉप्टर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इस ठगी में और कितने लोग शामिल हैं और क्या यह किसी संगठित गिरोह का काम है।

केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी और ठगी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। इस नए मामले ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अनाधिकृत ट्रैवल एजेंटों से बचें और टिकट बुकिंग के लिए आधिकारिक माध्यमों का ही उपयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post