![]() |
दिल्ली में दिनदहाड़े खूनी तांडव: पिता के सामने बेटे पर बरसाईं 20 गोलियां, प्लॉट विवाद में हत्या hatya Aajtak24 News |
नई दिल्ली - राजधानी दिल्ली के आया नगर इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां साकेत कोर्ट से लौट रहे 30 वर्षीय अरुण लोहिया की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने CDR चौक के पास उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिससे मौके पर ही अरुण की मौत हो गई। मृतक के पिता रामवीर लोहिया ने एक प्लॉट को लेकर 20 लाख रुपये के पुराने विवाद की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, रामवीर लोहिया अपने बेटे अरुण के साथ एक मामले की सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट गए थे। गुरुवार को जब अरुण गाड़ी चलाकर अपने पिता के साथ घर लौट रहे थे, तभी CDR चौक से ठीक पहले पुलिस बूथ के नजदीक घात लगाए दो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जब तक अरुण और उनके पिता कुछ समझ पाते, हमलावरों ने अरुण को कई गोलियां मार दीं।
फायरिंग की आवाज सुनकर पास के पुलिस बूथ में तैनात बीट ऑफिसर और आसपास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। इस बीच, कुछ साहसी राहगीरों ने भी हिम्मत दिखाई। एक व्यक्ति ने अपना हेलमेट उतारकर बदमाशों पर दे मारा, जिससे हेलमेट बुरी तरह टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक हमलावर मौके से भागकर सड़क के दूसरी ओर कूद गया, जबकि बाइक चला रहा बदमाश यू-टर्न लेकर कुतुब मीनार की तरफ फरार हो गया।
पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल अरुण को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उनके शरीर पर कई गोलियां लगने के कारण उनकी हालत बेहद नाजुक थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। गाड़ी में अपने बेटे के साथ बैठे रामवीर लोहिया ने बताया कि हमलावरों ने 20 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने भी इसकी पुष्टि की।
अरुण के पिता रामवीर लोहिया ने बताया कि उनका एक प्लॉट को लेकर करीब 20 लाख रुपये का पुराना विवाद चल रहा था, जिस पर परिवार और समाज में पंचायत के जरिए फैसला भी हो गया था। उन्होंने शक जताया कि हमलावर काफी दिनों से उनके बेटे की रेकी कर रहे होंगे और इस वारदात में पेशेवर अपराधी शामिल हो सकते हैं। रामवीर ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए अपने और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की भी मांग की है।
इस दर्दनाक घटना के बाद अरुण के परिवार में मातम का माहौल है। अरुण शादीशुदा थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस तरह की गोलीबारी ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर पहुंचे साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार हमलावरों की तलाश जारी है।