![]() |
तीन दिनों में सुनिश्चित हो नि:शुल्क पुस्तक वितरण, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई - कलेक्टर प्रतिभा पाल pal Aajtak24 News |
रीवा - विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं शाला प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकासखंड शिक्षा केंद्र (बीआरसी) आगामी तीन दिनों के भीतर प्राप्त सभी पाठ्यपुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए यह अनिवार्य है कि सत्र प्रारंभ होते ही उन्हें पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बीआरसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में पुस्तकें समय पर पहुंचाएं और प्रधानाध्यापकों से वितरण की ऑनलाइन रिपोर्ट तत्काल अपलोड कराएं।
परिवहन व्यवस्था में न हो लापरवाही
कलेक्टर पाल ने कहा कि पुस्तकों को शालाओं तक पहुंचाने के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। कोई भी पुस्तक किसी भी छात्र तक पहुंचने से वंचित न रहे। यदि कहीं भी पुस्तकों के वितरण में देरी या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित बीआरसी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश
बैठक के दौरान कलेक्टर ने शाला प्रवेश अभियान की भी समीक्षा की और कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण की जाए। कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे—इस दिशा में हर स्तर पर सजगता आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि हर विद्यार्थी तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो।
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ, बीआरसी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और तय समयसीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करें।