गर्मी में गौ माता और जीवों के लिए पानी के पात्रों का निशुल्क वितरण vitran Aajtak24 News

 

गर्मी में गौ माता और जीवों के लिए पानी के पात्रों का निशुल्क वितरण vitran Aajtak24 News


भोपाल - श्री राधा कृष्णा गौ सेवा संवर्धन सोसायटी द्वारा इस साल भी गर्मी में गौ माता और अन्य बेजुबान जीवों के लिए पानी के पात्रों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। यह पहल सोसायटी हर वर्ष गर्मी के मौसम में करती है, ताकि किसी भी जीव को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। सोसायटी द्वारा यह पात्र सेवा भाव रखने वाले उन व्यक्तियों को दिए जा रहे हैं, जो इन्हें नियमित रूप से भरने के लिए संकल्पित हैं और जिनका उद्देश्य यह है कि गर्मी में कोई भी पशु, पक्षी या गौ माता पानी के बिना न रहे। सोसायटी के सेवादार जीतू कटारिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए जल व्यवस्था करना है। इसके लिए सोसायटी निरंतर प्रयासरत है और इस काम को सेवा भाव से किया जा रहा है। यह पहल समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी की जा रही है, ताकि लोग इस कार्य में भाग लेकर दूसरों के लिए भी प्रेरणा बने।

संपर्क के लिए: 8319250306

Post a Comment

Previous Post Next Post