![]() |
वन परिक्षेत्र टांडा द्वारा दो दिवसीय ईको कैंप का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
धार - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वन परिक्षेत्र टांडा ने मध्य प्रदेश के ईको पर्यटन विभाग के आदेशानुसार स्कूली विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ईको कैंप का आयोजन किया। यह आयोजन ग्राम घोर के घने जंगलों में किया गया, जहां बच्चों को जंगल का भ्रमण कर वन संरक्षण, वन औषधियां और वनों का मानव जीवन में महत्व समझाया गया। वन परिक्षेत्र टांडा के अधिकारी श्री धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार के आयोजन में बच्चों को जंगल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि कैसे वनों की सुरक्षा हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और वन्य जीवों की संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर प्रशिक्षण अधिकारी ने विस्तार से दिया, जिससे बच्चों को वनों के महत्व और सुरक्षा के बारे में और भी गहरी समझ मिली। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चाय और नाश्ता वितरित किया गया, उसके बाद उन्हें जंगल में भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने न केवल वनों के बारे में सीखा बल्कि नाट्य मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वनों की सुरक्षा और देखभाल के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को विभाग द्वारा नोटबुक, लीड, टोपी और अन्य पुरस्कार दिए गए। इस आयोजन ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।