धान खरीदी केंद्र की बदइंतजामी ने किसानों को किया बेहाल, प्रशासन पर सवाल saval Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के त्योंथर तहसील स्थित घुमा पहाड़ वेयरहाउस में धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है। सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों में धान लेकर कई दिनों से खरीदी केंद्र पर खड़े हैं, लेकिन उन्हें न तो तुलाई की जा रही है और न ही कोई प्रशासनिक सहायता मिल रही है। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है और वे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
Tags
Riwa