स्वच्छता के प्रहरी बनेंगे माखनलाल विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी vdhiyarthi Aajtak24 News

 

स्वच्छता के प्रहरी बनेंगे माखनलाल विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी vdhiyarthi Aajtak24 News 

भोपाल - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गांवों में स्वच्छता को लेकर जागररुकता लाने के लिए अब माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उप संचालक श्री अजीत तिवारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को गांवों में मिशन मोड पर लागू करने के लिए सामुदायिक रेडियो और मीडिया विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस उद्देश्य से रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम के साथ मिलकर एक विशेष ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों को स्वच्छता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा । उन्हें वीडियो प्रोडक्शन, ऑडियो प्रोडक्शन, और स्वच्छता जागरूकता का पेड प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । रेडियो कर्मवीर ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म और ऑडियो प्रोडक्शन तैयार करेगा, जिसके लिए स्वच्छता मिशन से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि मीडिया विद्यार्थी ग्रामीण भारत में स्वच्छता और विकास के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । कार्यक्रम में रेडियो कर्मवीर के निदेशक डॉ. आशीष जोशी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक कौशल विकसित करने का आधार होगा, बल्कि स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मीडिया की भूमिका को समझने का भी अवसर देगा । मध्यप्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी के मार्गदर्शन में यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम में मिशन से जुड़े श्री प्रियव्रत पंडा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता जागरूकता अभियान की व्यावहारिक जानकारी देने के लिए विशेष प्रस्तुति भी दी।कार्यक्रम के अंत में रेडियो कर्मवीर के प्रबंधक डॉ. परेश उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री शांतनु भदौरिया, और सुश्री राजरूप कुंडू साहा सहित मीडिया से जुड़े विद्यार्थी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए। रेडियो कर्मवीर 90.0 एफएम ने पिछले एक साल में कृषि और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रसारण श्रृंखलाएं संचालित की हैं। इस नई पहल से विद्यार्थियों को व्यावसायिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर विकास के अवसर मिलेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post