खंडहर में मिला चोरी का माल, नशे के कारोबारियों पर शक shak Aajtak24 News

 

खंडहर में मिला चोरी का माल, नशे के कारोबारियों पर शक shak Aajtak24 News

रीवा - जिले के थाना गढ़ क्षेत्र के लौरी नंबर दो की घटना बीती रात एक नई शैली में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना का खुलासा सुबह 12 बजे हुआ, जब चोरी का माल एक खंडहर में मिला। पुलिस ने घटना की सूचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी सुराग ढूंढने में सहयोग किया। खंडहर में, जहां चोरी का माल मिला, वहां नशीली गोलियों के पैकेट भी बरामद हुए, जिससे इस स्थान को नशा कारोबारियों का अड्डा माना जा रहा है। अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बरामद सामग्री पूरी है या अधूरी। ग्रामीणों में चर्चा है कि नशीली टैबलेट और गोलियों के फुटकर व्यापारियों का इस चोरी में हाथ हो सकता है। जनमानस में सवाल है कि क्या गढ़ पुलिस चोरों तक पहुंच पाएगी या नहीं यह एक चिंताजनक विषय बना हुआ है।

लाखों की चोरी से क्षेत्र में सनसनी

गढ़ के मंडी मोड़ पर स्थित पप्पू किराना स्टोर में बीती रात लाखों की चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दुकान संचालक राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार, उन्होंने 5 नवंबर की रात दुकान बंद की थी। अगले दिन सुबह जब दुकान पहुंचे तो बाहर सामान बिखरा पड़ा था और अंदर का दृश्य और भी चौंकाने वाला था—सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।

आशंका है कि चोरों ने शटर को ग्लाइडर से काटकर अंदर प्रवेश किया और चोरी के बाद शटर बंद कर भाग निकले।

इलाके में नशे का बढ़ता प्रभाव

लौरी क्षेत्र में मेडिकल नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। दर्जनों छात्र और ग्रामीण यहां नशे की सामग्री खरीदने आते हैं, जिससे चोरी और आपराधिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है। इस घटना ने नशे के कारोबार और क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस के लिए चुनौती

लाखों रुपये की इस चोरी ने पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। दुकान संचालक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और दुकान के सामान की सूची बनाकर पुलिस को देने की बात कही है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

थानगढ़ क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 15 से 25 वर्ष के युवाओं की संलिप्तता इन घटनाओं में अधिक है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। आगे की कार्यवाही में पुलिस की भूमिका पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। क्या गढ़ पुलिस इस चोरी का खुलासा करने में सफल होगी कि नहीं यह देखना होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post