दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने हेतु घर-घर दिया निमंत्रण nimantran Aajtal24 News


दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने हेतु घर-घर दिया निमंत्रण nimantran Aajtal24 News

बदनावर - विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में 10 तारीख को सीएम राइज विधालय भवन के समीप दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड वितरण करने का काम शुरु हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर पहुॅचकर निमंत्रण दिया जा रहा है। विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार एवं देवपालसिंह जादव ने विधानसभा में पश्चिम क्षेत्र संचालित प्रायवेट व शासकीय विधालयों में पहुॅचकर निमंत्रण दिया गया। विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार एवं देवपालसिंह जादव ने ग्राम तिलगारा में सरदार पटेल हाइस्कूल, शासकीय हाइस्कूल, हिमांशु विधालय, सरदार पटेल विधालय संचालन समिति एवं मप्रविमं ग्रीड, संदला में श्री शारदा ज्ञान मंदिर विधालय, विधालय संचालन समिति, शासकीय हाइस्कूल, भेसोला में सनराईज विधालय , धारसीखेडा में धाकड विधापीठ एवं जाबडा में सांई एकेडमी सहीत अन्य शासकीय एवं निजी विधालयो, हाइस्कूलों में पहुॅचकर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आयोजन में सहभागिता करने हेतु निवेदन किया गया। ज्ञात हो कि विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में दीपावली मिलन समारोह का अनुठा आयोजन किया जाएगा। जिसमंे धार जिले की सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता शामिल होंगे। बदनावर विधानसभा के हजारों लोग भी इस आयोजन में सहभागिता करेगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post