थाना लवन पुलिस द्वारा सर्दी-खांसी ठीक करने के झांसे में गलत दवाई देने वाले आरोपी को गिरफ्तार Lavan police station arrested the accused who gave wrong medicine on the pretext of curing cold and cough. |
बलौदाबाजार - थाना लवन पुलिस ने सर्दी और खांसी का इलाज करने के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देने वाले आरोपी राजेश मिश्रा (50 वर्ष), निवासी राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार, को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आयुर्वेदिक दवाई का झांसा देकर तीन व्यक्तियों को जहरीला पदार्थ पिलाया, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।
घटना 04 नवम्बर 2024 की है, जब राहुल वर्मा, दिनेश वर्मा, और मोहन धीवर अपने काम पर थे, तभी आरोपी राजेश मिश्रा ने उन्हें सर्दी-खांसी के इलाज के नाम पर एक बोतल में रखा तरल पदार्थ दिया। आरोपी ने इसे कफ सिरप बताते हुए पानी में मिलाकर तीनों को पिलाया। इसके बाद, राहुल वर्मा की तबियत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दिनेश वर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, और मोहन धीवर भी गंभीर रूप से बीमार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ दिया था। इस पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को आज (06 नवम्बर) माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह घटना समाज में एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है, जिसमें बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन करना जानलेवा साबित हो सकता है।