"राज्योत्सव में मुंगेली विधायक श्री मोहले ने दी छत्तीसगढ़ के विकास की नई ऊंचाईयों की शुभकामनाएं In the Rajyotsav, Mungeli MLA Shri Mohale gave best wishes for new heights of development of Chhattisgarh.


"राज्योत्सव में मुंगेली विधायक श्री मोहले ने दी छत्तीसगढ़ के विकास की नई ऊंचाईयों की शुभकामनाएं In the Rajyotsav, Mungeli MLA Shri Mohale gave best wishes for new heights of development of Chhattisgarh.

मुंगेली  -  जिला मुख्यालय स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में गरिमामय वातावरण में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान फिल्म संगीत गायक निंदर सिंह और स्थानीय लोक कलाकारों तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

विधायक श्री मोहले ने राज्योत्सव के इस अवसर पर जिले के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 01 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक 24 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रेल मार्गों जैसी बुनियादी अधोसंरचनाओं का तेजी से निर्माण हो रहा है और समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है और युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अधिक अवसरों का निर्माण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री राहुल देव का भाषण:

कलेक्टर श्री राहुल देव ने स्वागत भाषण में कहा कि राज्योत्सव के माध्यम से हमें राज्य के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी विभागों द्वारा लगाए गए सुंदर झांकियों और आकर्षक स्टॉल की सराहना की और कहा कि राज्य के विकास में सभी के बेहतर प्रयास से छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी एवं श्रीमती अम्बालिका साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय ने भी अपने विचार साझा किए।

अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया:

राज्योत्सव के दौरान विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा संचालित सुपर 100 कोचिंग क्लास के 08 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिले से चयनित सब इंस्पेक्टरों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें ग्राम बिजराकापा से नेहा भास्कर, जमकुही से चितरेखा यादव, देवकीडह से संदीप अनंत, मुंगेली से पुष्पराज सिंह, घुठेली से देवराज सिंह और अब्दुल रियाज शामिल हैं।

कार्यक्रम का समापन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री जी. एल. यादव, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक श्री अशोक सोनी ने किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post