नगर में काटी जा रही अवैध कालोनियों को लेकर कांग्रेस नेता ने सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

 

नगर में काटी जा रही अवैध कालोनियों को लेकर कांग्रेस नेता ने सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने सीहोर नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी कार्यालय अधिकारी चंद्र प्रकाश राठौर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने सीहोर नगर में काटी जा रही अवैध कालोनियों के मुद्दे को उठाते हुए सीहोर नपा प्रशासन से इन अवैध कालोनियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि सीहोर नगर में आजकल अवैध कालोनियों की भरमार हो गई है और समुचित कार्यवाही के अभाव में अवैध कालोनाइजरों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पंकज शर्मा ने कहा कि ऐसा ही एक मामला सीहोर के बढ़ियाखेड़ी क्षेत्र में भी सामने आया है जहां लगभग 20 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में जीवन वाटिका नाम से बिना किसी अनुमति के एक अवैध कॉलोनी काटे जाने की बात सामने आ रही है। पंकज शर्मा ने कहा कि ये एक बहुत ही गंभीर एवं जनहित से जुड़ा विषय है इसलिए इस मामले में तत्काल जांच कराकर यदि इस कॉलोनी में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके संचालकों के विरुद्ध उचित एवं ठोस कार्रवाई की जाए ताकि जनता इस अवैध कॉलोनी के चंगुल में फंसने से बच सके और आम जनता को आर्थिक तथा मानसिक परेशानी होने से बचाया जा सके। पंकज शर्मा ने कहा कि यदि जीवन वाटिका सहित ऐसी अन्य अवैध कालोनियों पर सीहोर नपा परिषद द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई तो जनहित में कांग्रेस पार्टी इस मामले में चुनाव आचार संहिता के बाद बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सीहोर नपा प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय जनपद सदस्य प्रतिनिधि जय सिंह भारती, ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के पंच सुरेन्द्र लोधी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post