धमतरी - बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम मथुराडीह में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में धमतरी पुलिस यातायात विभाग ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा मैनुअल और विद्युत ट्रैफिक सिग्नल के उपयोग, सड़क पर चलने के सुरक्षित तरीकों, और यातायात संकेतों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि सड़क पर चलते समय हमेशा बाईं ओर चलना चाहिए, झुंड में चलने से बचना चाहिए, और वाहन चलाते समय मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही, तीन सवारी न चलाने, बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, और नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।
पुलिस टीम ने दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तेज गति, असावधान ओवरटेकिंग, शराब सेवन के बाद वाहन चलाना जैसी लापरवाहियां सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं। इसके साथ ही, गोल्डन ऑवर की जानकारी और दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने की अपील की गई।
मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं और उनके तहत जुर्माना राशि के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माने का प्रावधान बताया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था।