अनूपपुर - कठिन तप और स्वच्छता का प्रतीक छठ महापर्व अनूपपुर के मढ़पा तालाब सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा और उत्साह से संपन्न हुआ। 60 घंटे के इस कठिन उपवास के समापन पर, भक्तों ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा की समाप्ति की। इस मौके पर नगर परिषद अनूपपुर ने छठ घाटों की साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया था।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, जैसे जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, पार्षद गणेश रौतेल और शिव मारुति युवा संगठन के सदस्य, ने भी श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर बधाई दी। साथ ही, अनूपपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और छठ पर्व की खुशियाँ मनाईं।
छठ पूजा आयोजन में शिव मारुति युवा संगठन एवं मढ़पा तालाब छठ पूजा समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी और संयोजक एडवोकेट अक्षयवट प्रसाद सहित समिति के सदस्यों ने पर्व की सफल व्यवस्था सुनिश्चित की।