विधिक सेवा सप्ताह के तहत ईसरा उमरिया में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, समापन पर मैराथन दौड़ का आयोजन Awareness program organized in ISRA Umaria under Legal Services Week, marathon race organized at the end

 

विधिक सेवा सप्ताह के तहत ईसरा उमरिया में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, समापन पर मैराथन दौड़ का आयोजन Awareness program organized in ISRA Umaria under Legal Services Week, marathon race organized at the end

छिंदवाड़ा -  म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत ईसरा उमरिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रेमपाल सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इन योजनाओं में निःशुल्क विधिक सहायता सलाह योजना, मध्यस्थता योजना, परिवार विवाद समाधान योजना और श्रमिक कानूनों से संबंधित योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया।

सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल छिंदवाड़ा, श्री राहुल तिवारी ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल छिंदवाड़ा के कार्य और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के सदस्य श्री श्यामल राव ने किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं-पुरुष, ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव उपस्थित थे, जिन्होंने विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन

विधिक सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर 9 नवंबर 2024 को प्रातः 9:30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान समुदाय में विधिक जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को बढ़ावा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post