कलेक्टर ने आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की, 85% लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश Collector reviewed the works of Livelihood Mission, instructions to fulfill 85% target |
बड़वानी - कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला भी उपस्थित थीं।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकासखंडों को 15 नवंबर 2024 तक स्व-सहायता समूह और उनके संगठनों की प्रोफाइल लोकोस ऐप पर अद्यतन करने के साथ ही, चिन्हांकित लखपति दीदियों की अप्रैल से जुलाई 2024 तक की जानकारी 20 नवंबर तक दर्ज कराई जाए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि विकासखंडों में पर्याप्त संख्या में सीआरपी (कंप्यूटर रिसोर्स पर्सन) की नियुक्ति की जाए ताकि उपरोक्त कार्य पूर्ण किए जा सकें। साथ ही, सभी समूहों के बैंक ऋण प्रकरण नवंबर 2024 अंत तक बैंकों में प्रस्तुत कर 85 प्रतिशत समूहों को ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए।
मिशन के अंतर्गत संचालित फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी, प्रोड्यूसर ग्रुप और कस्टम हायरिंग सेंटर की आय-व्यय की जानकारी साझा करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में समूह पानसेमल, पाटी और सेंधवा विकासखंड में जड़ी-बूटी गतिविधि शुरू करने की संभावना पर चर्चा की गई, साथ ही अन्य सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दिसंबर 2024 अंत तक सभी लक्ष्यों की 85 प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।