मनावर महाविद्यालय में युवा उत्सव का शुभारंभ, वाद-विवाद और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते पुरस्कार Youth festival inaugurated in Manawar College, students won prizes in debate and question forum competition.

मनावर महाविद्यालय में युवा उत्सव का शुभारंभ, वाद-विवाद और प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते पुरस्कार Youth festival inaugurated in Manawar College, students won prizes in debate and question forum competition.


धार - मनावर शासकीय महाविद्यालय मनावर में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2024-2025 के अंतर्गत युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद और वकृत्व कला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम. एस. अजनार ने माँ सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। "विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति अरुचि और उसके दुष्परिणाम" विषय पर वकृत्व कला और "नई शिक्षा नीति की उपयोगिता" पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुईं। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र राज जाजमे, स्वर्णा अजनारे और जयश्री मुवेल बी.एस.सी. समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.एस.सी. की जीविका चौहान ने प्रथम स्थान और राज जाजमे ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुरेश कवचे ने किया, और निर्णायक समिति में डॉ. पूजा शर्मा, प्रो. विजय कुमार गोरे, और अन्य प्रोफेसर शामिल थे। आभार प्रदर्शन डॉ. नीरज चौहान ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post