विश्वरंजन भेजे गए मंत्रालय, जयंत नाहटा बने दंतेवाड़ा जिला पंचायत के नए सीईओ Vishwaranjan sent to ministry, Jayant Nahta becomes new CEO of Dantewada District Panchayat

विश्वरंजन भेजे गए मंत्रालय, जयंत नाहटा बने दंतेवाड़ा जिला पंचायत के नए सीईओ Vishwaranjan sent to ministry, Jayant Nahta becomes new CEO of Dantewada District Panchayat

 दंतेवाड़ा  – सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए। इस बदलाव के तहत दंतेवाड़ा के वर्तमान एसडीएम जयंत नाहटा को जिला पंचायत दंतेवाड़ा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन को मंत्रालय बुलाकर उप सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इस आदेश के बाद जिले में प्रशासनिक कार्यों में नई गति आने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post