साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यशाला, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और वित्त मंत्री ने दिए अहम सुझाव Awareness workshop on cyber security and water conservation, Supreme Court Justice and Finance Minister gave important suggestions

साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यशाला, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और वित्त मंत्री ने दिए अहम सुझाव Awareness workshop on cyber security and water conservation, Supreme Court Justice and Finance Minister gave important suggestions


\

 रायगढ़ - साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम ऑडिटोरियम में गुरुवार शाम 5 बजे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस श्री प्रशांत मिश्रा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इस अवसर पर जस्टिस श्री प्रशांत मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध और जल संरक्षण, दोनों ही वर्तमान समय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं। उन्होंने बताया कि तेजी से बदलती तकनीक के कारण साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाना और सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए भी सभी नागरिकों की भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही इस दिशा में सुधार लाया जा सकता है।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने ‘पीपल फॉर पीपुल’ अभियान के तहत पीपल के पेड़ लगाने के प्रयासों का उल्लेख किया और केलो बांध के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के कार्यों की जानकारी दी।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने भी कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। साइबर अपराधों पर डीएसपी साइबर श्री अभिनव उपाध्याय ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी और लोगों को जागरूक रहने के टिप्स दिए।

कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रतिनिधि, और शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

जिला पंचायत के सीईओ श्री जितेंद्र यादव ने जल संरक्षण अभियान के तहत जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 50,000 से अधिक पीपल के पेड़ लगाए गए हैं और 10,000 से अधिक हैंडपंप के पास सोख्ता गड्ढे बनाए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सहभागिता से ही जल संरक्षण के प्रयास सफल होंगे।

कार्यशाला में यह संदेश दिया गया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, और जल संरक्षण में हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post