रायपुर - पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश कुमार मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में यातायात मुख्यालय कालीबाड़ी में एनडीपीएस विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारियों के लिए किया गया था।
प्रशिक्षण का संचालन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से किया गया, जिसमें ड्रग्स के प्रकार, नशीले पदार्थों का वर्गीकरण, जप्ती और संकलन की प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया गया।
समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक ने नशे के कारण समाज में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को नशे पर प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों ने इसे उपयोगी बताते हुए भविष्य में बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम के अंत में एनसीबी के व्याख्यानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।