पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Two accused of cheating in the name of worship arrested



 पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Two accused of cheating in the name of worship arrested


 मुंगेली- थाना जरहागांव पुलिस ने काला साया का भय बताकर पूजा-पाठ के नाम पर 70,000 रुपये और आभूषण ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 29 सितंबर 2024 को की गई, जब प्रार्थी वीर कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि 28 सितंबर को दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में उसके घर आए और काला साया का डर बताकर उसकी पत्नी पुष्पा साहू से पैसे और आभूषण लेकर चले गए।

प्राथी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया (अपराध कमांक 177/2024) और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर थाना जरहागांव और विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल की अगुवाई में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मुंगेली लालपुर रोड से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने रौनाकापा में पूजा करने का अपराध स्वीकार किया। बाद में आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही की गई, जिसके आधार पर उनसे ठगी गई संपत्ति बरामद की गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

जप्त की गई संपत्ति:

  1. नगदी रकम: 70,000 रुपये
  2. एक जोड़ी चांदी के पायल (पुरानी, वजनी करीब 20 तोला)
  3. सोने की एक फुल्ली (पुरानी)
  4. 9 मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

  1. मंजय लालदेव (37 वर्ष) - निवासी: ग्राम तोला जुड़िया, थाना बहेरी, जिला दरभंगा, बिहार
  2. बिदुर कुमार लालदेव (35 वर्ष) - निवासी: ग्राम उजैना, थाना बहेरी, जिला दरभंगा, बिहार

विशेष नोट:

आरोपी मंजय लालदेव पर 7 महीने पहले बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भी पूजा-पाठ के नाम पर ठगी का आरोप है, जिसमें उसने एक महिला से एक जोड़ी पायल ठगी थी, जिसे भी जप्त किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना जरहागांव के प्रभारी उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि सैय्यद अफरोज अली, सउनि महोदव खुंटे, सउनि मनक राम ध्रुव, आर० 71 बालकृष्ण मरकाम, आर० 165 विजय कुमार साहू, और साइबर विशेष टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post