![]() |
औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बीजापुर में मनाया गया जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम Tribal Pride Memorial Program celebrated at Industrial Training Center Bijapur |
बीजापुर - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर में 21 अक्टूबर 2024 को जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज के सामाजिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक योगदान को स्मरण करना और वीर वीरांगनाओं को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य और नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर, श्री अभिलाष नंदे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी पुष्पाराव, जिला पंचायत सदस्य, जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री घासीराम नाग, श्री नंदकिशोर राणा और मुख्य वक्ता श्री संजय गुप्ता उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता और इतिहासकार श्री फगनू राम वेक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर भैरमगढ आईटीआई के प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार कुजांम, भोपालपटनम आईटीआई के अधीक्षक श्री आर.एम. शुक्ल, पॉलीटेक्निक के प्राचार्य श्री सीआर रहंगडाले तथा नोडल बीजापुर के सभी प्रशिक्षण अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत बीजापुर नोडल के सभी आईटीआई और पॉलीटेक्निक के प्रशिक्षणार्थियों ने गीत, कविता, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।