निर्माण कार्यों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख अभियंता श्री के.के. कटारे ने दिए निर्देश To ensure speed and quality of construction works, Chief Engineer Shri K.K. Katare gave instructions

 

निर्माण कार्यों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख अभियंता श्री के.के. कटारे ने दिए निर्देश To ensure speed and quality of construction works, Chief Engineer Shri K.K. Katare gave instructions


बिलासपुर -  प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रमुख अभियंता श्री के.के. कटारे ने बिलासपुर में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में परियोजना मंडल के अधीक्षण अभियंता श्री वरूण राजपूत और बिलासपुर अंतर्गत सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, एवं ठेकेदार शामिल हुए।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। प्रमुख अभियंता ने निर्देश दिए कि पीएम जनमन के बैच एक के सभी कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सभी ठेकेदारों को अगले एक महीने में विशेष संधारण पखवाड़ा चलाकर नियमित संधारण के सभी सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने की आवश्यकता बताई।

बैठक में ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख अभियंता ने प्रत्येक सप्ताह के लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद, प्रमुख अभियंता ने कोटा विकासखंड के दुर्गम अंचल टाटीधार और मोहली में निर्माणाधीन पीएम जनमन की दो सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैगा जनजाति के ग्रामीणों के लिए बने बगथपरा मार्ग और छपरापारा मार्ग का निरीक्षण करते हुए विभागीय अमले को कठिन परिस्थितियों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस तरह, बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post