![]() |
स्वावलंबन: सूरजपुर में छात्रों के लिए उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन"Swavalamban: Entrepreneurship awareness camp organized for students in Surajpur. |
सूरजपुर - शासकीय नवीन महाविद्यालय, बिश्रामपुर में "स्वावलंबन" नामक एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती गीता जायसवाल ने छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया, वहीं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री जय सिंह राज ने औद्योगिक उद्यम स्थापना की प्रक्रिया बताई। सफल उद्यमी श्री सत्यनारायण जायसवाल ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिली। शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।
Tags
surajpur