कुनकुरी में महाराजा अग्रसेन जयंती पर सुशील रामदास का भव्य स्वागत Sushil Ramdas grand welcome on Maharaja Agrasen Jayanti in Kunkuri |
जशपुर - कुनकुरी: जशपुर जिले के कुनकुरी नगर में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रमुख सदस्य सुशील रामदास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
सुशील रामदास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दिए गए "एक ईंट और एक रुपये" के सिद्धांत में समाज को संपन्न बनाने का दर्शन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में समाज के स्वरूप में जो बदलाव देखा जा रहा है, वह महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों का पालन न करने से उत्पन्न हुआ है। समाज को पुनः एकजुट होकर इन सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता है, ताकि भारत को एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, पलक चंद मित्तल, समाज के वरिष्ठ नागरिक ईश्वर चंद अग्रवाल, पलीराम अग्रवाल, राधेश्याम जिंदल, केवल अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल और अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकित गोयल सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य और महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति जिंदल, उपाध्यक्ष ममता गोयल, कोषाध्यक्ष स्मिता जिंदल की उपस्थिति रही। सभी ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।