कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का शुभारम्भ subharambha Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का शुभारम्भ subharambha Aajtak24 News

सूरजपुर - सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ’’राष्ट्रीय एकता दौड़’’ का आयोजन किया गया। यह दौड पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर जिला संयुक्त कार्यालय में संपन्न हुई। दौड़ में अधिकारी, कर्मचारी के साथ स्कूली बच्चे व आम नागरिको ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया। इस दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ के माध्यम से कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों को देश भक्ति, एकता, अखंडता साथ ही समाज में शांति व सद्भावना बनाए रखने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने व एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस दौड़ के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश  नंदिनी साहू, एसडीएम श्री जगन्नाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post