सेजेस स्कूल में छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजन Students took oath of cleanliness in Sages School, organized under Swachhta Hi Seva campaign |
कोंडागांव – कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल में जनप्रतिनिधि श्री दिपेश अरोरा ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ में छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई। आगामी 02 अक्टूबर 2024, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर, "स्वच्छ भारत मिशन दिवस" को वृहद स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, सीएमओ कोण्डागांव और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
Tags
kondaghav