अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन Senior citizen honor ceremony organized on International Day of Older Persons |
सक्ती - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज जिला सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल और छड़ी भेंट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण संरक्षण योजना की जानकारी भी दी गई, जिससे वरिष्ठजनों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभवों को साझा किया, जिससे उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री सुनील मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी श्री शिक्षा भारती, संबंधित अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न वृद्धजन उपस्थित थे। यह आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।