सारंगढ़ पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड के खतरों से किया अवगत Sarangarh police informed students about the dangers of cyber fraud |
सारंगढ़ - सारंगढ़ सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने सी.पी.एम. महाविद्यालय में साइबर जागृति अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों, सोशल मीडिया के खतरों और महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में जागरूक करना था।
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन में और अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि साइबर अपराधी किस प्रकार लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के फ्रॉड, जैसे कि बैंक और कार्ड विवरण मांगकर ओटीपी के माध्यम से ठगी, यूपीआई फ्रॉड, OLX पर धोखाधड़ी, लोन फ्रॉड, फर्जी लॉटरी का झांसा, और कस्टमर केयर से संबंधित धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
अभियान में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताए गए। उन्हें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध, जैसे अश्लीलता, साइबर बुलिंग, और जासूसी कैमरों के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी गई। साथ ही, यदि कोई ठगी का शिकार हो, तो नजदीकी थाने में संपर्क करने और 1930 साइबर ठगी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, और सिटी कोतवाली तथा साइबर सेल के स्टाफ उपस्थित रहे। सारंगढ़ पुलिस का यह प्रयास नागरिकों को सुरक्षित रखने और साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने में मदद करेगा।