पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास”: मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाते समय आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया Police's “Operation Vishwas”: Accused caught red handed while carrying illegal liquor on motorcycle

पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास”: मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाते समय आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया Police's “Operation Vishwas”: Accused caught red handed while carrying illegal liquor on motorcycle

बलौदाबाजार - सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए एक सफल कार्रवाई की। आज, ग्राम बिटकुली चौक के पास घेराबंदी करते हुए, पुलिस ने एक आरोपी दीपक जांगड़े (22 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा, जो मोटरसाइकिल पर अवैध महुआ शराब ले जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी के पास से ₹8,000 मूल्य की 40 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। इसके साथ ही, शराब परिवहन में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल (क्र. CG22 U 5676) भी जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 734/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश तेज़ी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि समाज में शराब की अवैध बिक्री पर काबू पाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post