समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा samiksha Aajtak24 News


समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा samiksha Aajtak24 News

बालोद - कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश भी दिए। जिससे की शासन के मंशानुरूप आम जनता को इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर एवं श्रीमती पूजा बंसल सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने 05 नवंबर को जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम आयोजित में होने वाली जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को भव्य एवं गरिमामय राज्योत्सव के समारोह के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में विकास कार्यों पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आयोजन स्थल में कार्यक्रम के गरिमा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से जिले के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने हेतु शिक्षा मित्र आदि वैकल्पिक व्यवस्था के उपायों के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से बहुत हद तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकता है। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने 14 नवंबर से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जिले में धान खरीदी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post