![]() |
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कई कार्यो का हुआ अनुमोदन anumodan Aajtak24 News |
गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज समय - सीमा बैठक उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में समिति के समक्ष जल जीवन मिशन योजना के कव्हरेज मद के अंतर्गत 24 सितम्बर के पश्चात देयकों के भुगतान हेतु बजट आबंटन, सीमा मांग हेतु ई-वर्क्स-।। जेजेएम में ऑनलाईन डिमाण्ड प्रविष्टि के अनुमोदन किया गया। सपोर्ट मद के अन्तर्गत निरीक्षण वाहन किराया, कॉल मी सर्विस से जल जीवन मिशन के कार्याे के लिए उपलब्ध कराई गई मानव संसाधन भुगतान, स्टेशनरी भुगतान का अनुमोदन लिया गया। जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नलजल, नवीन एकल ग्राम जलप्रदाय योजनाओं की सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड गरियाबंद, राजिम, देवभोग द्वारा प्रस्तुत आवेदन के समयावृद्धि हेतु अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल में जल जीवन मिशन से संबंधित प्रदर्शनीय कार्य का मॉडल के प्राक्कलन का ऑनलाईन प्रशासकीय स्वीकृति हेतु चर्चा गरियाबंद के विभिन्न स्थानों में यूनीपोल, डिजिटल वॉल एल.ई.डी. स्कीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ संवाद में एनपैनल्ड एजेंसी को संवाद की दरों के कार्यादेश पर चर्चा, फ्लोराईड रिमूवल प्लॉट के स्थापना कार्य के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई।