सीईओ नम्रता जैन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न Review meeting of rural development schemes concluded under the chairmanship of CEO Namrata Jain.

 सीईओ नम्रता जैन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न Review meeting of rural development schemes concluded under the chairmanship of CEO Namrata Jain.


 सुकमा - कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत, श्रीमती नम्रता जैन की अध्यक्षता में विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत सुकमा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधुतेता, सभी सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, पीओ मनरेगा, सब इंजिनियर आरईएस, सभी एडीईओ विकास खण्ड समन्यवक, बीपीएम एनआरएलएम, तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीईओ श्रीमती जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आवास निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराया जा सके और योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले।

बैठक में मनरेगा के तहत पीडीएस भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए इन्हें जल्द पूरा किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण और स्वच्छता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई और स्वच्छता कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं के स्व-सहायता समूहों की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के प्रयासों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति को गति देने और सभी लाभार्थियों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post