रायगढ़: शासकीय और अशासकीय स्कूलों की समीक्षा बैठक में अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, और डिजिटल साक्षरता पर जोर Raigarh: Emphasis on Apar ID, caste certificate, and digital literacy in the review meeting of government and non-government schools.

रायगढ़: शासकीय और अशासकीय स्कूलों की समीक्षा बैठक में अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, और डिजिटल साक्षरता पर जोर Raigarh: Emphasis on Apar ID, caste certificate, and digital literacy in the review meeting of government and non-government schools.



 रायगढ़  - शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल घरघोड़ा और बीआरसी प्रशिक्षण केंद्र तमनार में डीईओ श्री राव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकासखंड घरघोड़ा और तमनार के सभी शासकीय और अशासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य और शैक्षिक समन्वयक शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों का अपार आईडी यू-डाईस में अपडेट करने पर विस्तृत चर्चा की गई। डीईओ श्री राव ने प्रत्येक शैक्षिक समन्वयक और प्राचार्य से बातचीत कर 15 अक्टूबर तक सभी वेरीफाइड छात्रों के अपार आईडी को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। जिला मिशन समन्वयक श्री चौधरी ने भी व्यक्तिगत रूप से प्राचार्यों से बात कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

एपीसी श्री पटेल ने अपार आईडी अपडेट करने में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर सुझाव प्रस्तुत किए। इसके अलावा, बैठक में जाति प्रमाण पत्र, उत्कर्ष योजना के तहत परीक्षा परिणाम में सुधार, और उल्लास कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों को डिजिटल साक्षर बनाने पर भी चर्चा की गई। डीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों से इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए और अवकाश के समय में भी कार्य संपन्न करने को कहा।

आगामी 14 अक्टूबर 2024 को संयुक्त संचालक बिलासपुर की समीक्षा बैठक में निर्धारित बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार कर अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों और शैक्षिक समन्वयकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने बैठक के अंत में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, प्राचार्यों और शैक्षिक समन्वयकों को समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया और आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post