दुर्ग रेंज में पुलिसकर्मियों के प्रमोशन से बढ़ा मनोबल, सुरक्षा में होगा सुधार Promotion of policemen in Durg range boosts morale, security will improve

दुर्ग रेंज में पुलिसकर्मियों के प्रमोशन से बढ़ा मनोबल, सुरक्षा में होगा सुधार Promotion of policemen in Durg range boosts morale, security will improve



 दुर्ग - दुर्ग रेंज के अंतर्गत आने वाले दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला है। दुर्ग जिले के 37, बालोद जिले के 6 और बेमेतरा जिले के 3 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रमोट किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), दुर्ग रेंज, श्री राम गोपाल गर्ग ने इन प्रमोशनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी किए। इस प्रक्रिया के अंतर्गत दुर्ग जिले में 11, बालोद में 23 और बेमेतरा के 12 रिक्त पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद पीपी कोर्स पूरा करने के उपरांत एएसआई के पद पर पदस्थ किया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक श्री गर्ग ने सभी प्रमोशन प्राप्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनसे भविष्य में चुनौतियों के प्रति तत्पर रहने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रमोशन से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कर्तव्यों को और अधिक समर्पण और उत्साह के साथ निभाएंगे।

प्रमोशन से दुर्ग रेंज की पुलिस बल की क्षमता में भी सुधार आएगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और सेवाओं में और भी प्रभावी बदलाव देखने को मिलेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post