महापौर पार्षद निधि जारी नहीं होने पर पार्षदों करेंगे धरना प्रदर्शन pradarsan Aajtak24 News


महापौर पार्षद निधि जारी नहीं होने पर पार्षदों करेंगे धरना प्रदर्शन pradarsan Aajtak24 News 

रायगढ़ - नगर निगम के पार्षदगणों ने 9 अक्टूबर को निगम कार्यालय प्रांगण में धरना देने की बात कही है। धरना प्रदर्शन की मुख्य वजह यह है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस वर्ष रायगढ़ नगर निगम महापौर और पार्षद निधि 48 वार्डों में नहीं भेजा गया है। यही नहीं, विगत 10 माह से संधारण मरम्मत मद से भी छोटे-छोटे मरम्मत कार्य नहीं होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आम जनमानस में पार्षदों के प्रति आकोश व्याप्त है। यही वजह है कि शासन से उक्त निधियों की राशि अप्राप्त और शहर के सभी 48 वार्डों में मरम्मत कार्य नहीं होने के विरोध में नगर निगम प्रांगण में 9 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा। उक्ताशय का पत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौंपते हुए महापौर सभापति व आयुक्त को प्रतिलिपि प्रेषित कर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम करने से अवगत भी करा दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post