![]() |
शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में नशामुक्ति जागरूकता रैली और मानव श्रृंखला का आयोजन Organization of de-addiction awareness rally and human chain in Government New College, Konta |
सुकमा - शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और प्राचार्य प्रो. डी. सुरेश बाबू के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, नशामुक्ति जागरूकता रैली, और शपथ ग्रहण गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र के प्रोफेसर और राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. शशिकांत धुवे ने नशे के प्रभावों पर जोर देते हुए कहा, "आज के समय में नशा न केवल अपराधों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि किशोरों, युवाओं और वृद्धजनों को भी अपने जीवन की दिशा से भटका रहा है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज को नशा रूपी राक्षस से बचाकर, इसे उन्नति के पथ पर अग्रसर करें।"
प्राणीशास्त्र के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने कहा, "नशा सिर्फ शारीरिक नुकसान ही नहीं करता, बल्कि मानसिक पीड़ा, आर्थिक हानि और सामाजिक बदनामी भी लाता है, जो मानव के लिए अभिशाप के समान है।" उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य अतिथि व्याख्याताओं जैसे मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, वेणु वर्मा, कमलेश निषाद, बालक दास, संगीता एन्नल, अमित मंडल, चांदनी मरकाम, प्रशांत कुमार बघेल, और रोहिणी चौरे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। महाविद्यालय के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ इस जागरूकता अभियान में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने नशामुक्त भारत की शपथ ली और समाज में नशा उन्मूलन के लिए काम करने का संकल्प किया।